. *का चुप साध रहा बलवाना*सुप्रभात मित्रों! हनुमान जी पवन पुत्र थे और उनमे पवन के समान शक्ति थी, किंतु बिना सही मार्गदर्शन और प्रेरणा के उसका सही उपयोग नहीं कर पाते थे, तभी तो भगवान श्रीराम से मुलाकात के बाद तीनों लोकों मे हनुमान जी की जय जयकार होने लगी, उसके पहले कोई ऐसी उपलब्धि नहीं थी कि लोग उनको जानें। वह समुद्र पार करके सीता जी का पता ला सकते थे किंतु बिना प्रेरणा और मार्गदर्शन के एक कोने मे चुपचाप बैठे थे, तभी जामवंत जी ने उनको याद दिलाते हुए कहा कि *का चुप साध रहा बलवाना।* इसके बाद जो हनुमान जी चुपचाप बैठे थे उन्होंने कई असुरों को मारते हुये समुद्र पार करके न केवल सीता जी का पता लगाया बल्कि रावण के सामने उसकी लंका को जलाकर आ गये, उनको संजीवनी लाने भेजा गया तो पूरा द्रोणागिरी पर्वत ही उठा लाये।

जुलाई 24 तक शिक्षा के क्षेत्र मे जनपद चित्रकूट का कोई ऐसा उल्लेखनीय कार्य नहीं था कि प्रदेश मे उसको कोई जाने और वह सम्मान प्राप्त करे, प्रदेश मे 54 -55 रैंक रहती रही है , किंतु श्रीमान् बी०के०शर्मा जी सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चित्रकूट ने जब से पावन नगरी चित्रकूट मे पदार्पण किया तब से उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन मे चित्रकूट नये नये कीर्तिमान बना रहा है, शिक्षकों मे अपार शक्ति और क्षमता है किंतु उस शक्ति और क्षमता को पहचानने वाला आदरणीय शर्मा जी जैसा कोई प्रेरक व्यक्तित्व नहीं था, उन्होंने आते ही सबसे पहले शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि भय , शोषण और भ्रष्टाचार से मुक्त जीरो टाॅलरेंस उनकी केवल कथनी मे नहीं बल्कि करनी मे भी है और उन्होंने शिक्षकों को भयमुक्त, शोषण मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त करके दिखाया भी, इसीलिए भयमुक्त और शोषण मुक्त व्यवस्था मे जनपद के शिक्षकों ने सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय के निर्देश पर सामूहिक प्रयास से जनवरी 2025 मे शासन द्वारा निर्गत सी०एम० डैशबोर्ड मे पहली बार प्रदेश मे सबसे अधिक छात्र उपस्थिति का लक्ष्य प्राप्त करके जनपद चित्रकूट को प्रदेश मे प्रथम स्थान दिलाने का काम किया है, इसके लिए जनपद के समस्त शिक्षक/ शिक्षामित्र/ अनुदेशक/ परिचारक बधाई व प्रशंसा के हकदार हैं, इससे यह साबित होता है कि यदि शिक्षक चाह लें तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
यह एकमात्र उपलब्धि नहीं है बल्कि इसी जनवरी माह मे ही सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमान् बी०के०शर्मा जी की प्रेरणा से शिक्षकों ने अवकाश मे भी रात-दिन मेहनत करके छात्रों की अपार आई डी बनाने मे पूरे प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त करके दिखाया है और चित्रकूट के शिक्षकों ने दिखाया है कि हमको अव्वल रहने की आदत पड गयी है अब हम किसी कोने मे छिपे नहीं रहेंगे बल्कि प्रदेश मे सबसे ऊपर रहेंगे।
इसके बावजूद अभी हमे छात्र प्रोफाइल पर पूरी लगन और एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है,यदि आप सबने मिलकर इसमे भी सफलता प्राप्त कर ली तो आपको भी अपने आप पर गर्व होगा और सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय को भी आप सभी पर गौरव होगा, उनका विश्वास आप सभी पर दृढ होगा।
जिन शिक्षकों की पुरानी कार्यवाई (3 जुलाई 24 के पहले की ) किसी कारण से बहाल नहीं हो पायी थी और आनलाइन उपस्थित लाॅक न होने / अवकाश अप्रूव न होने से जिनका वेतन अवरुद्ध था ,ऐसी सभी कार्यवाई एक दो दिन मे एकसाथ बहाल होंगी और उसके बाद सैलरी एकाउंट परिवर्तन आदेश होगा। हमने सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि अगस्त 24 मे लगभग 50 शिक्षकों का चयन वेतनमान देय था जो अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ, चयन समिति की बैठक बुलाकर स्वीकृत करवाने का कष्ट करें साथ ही अनुरोध किया गया है कि जुलाई 24 के बाद जिन शिक्षकों ने अपनी कमियों को सुधार लिया है और सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय के निर्देश पर काम करते हुए जनपद को आगे लाने मे सहयोग किया है, ऐसे समस्त शिक्षकों की लम्बित कार्यवाई वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले बहाल करते हुए उनको और अच्छा कार्य करने के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करें, सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय पर हमें पूर्ण विश्वास है कि जिन लोगों ने विभाग हित और छात्र हित मे अच्छा कार्य किया होगा उन सभी की लम्बित कार्यवाई भी शीघ्र ही बहाल होगी।
आप सभी इसी तरह एकजुटता के साथ छात्र हित, विभाग हित मे सम्मानित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन मे उत्कृष्ट कार्य करते हुए जनपद को गौरवान्वित करते रहें हमारी यही शुभकामनायें हैं। *अखिलेश पाण्डेय* उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ