बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्राइमरी स्कूलों को भेजी जाने वाली किताबों के रखरखाव को देखा तो सभी किताबें व्यवस्थित ढंग से रखी मिलीं।

डीएम ने ऑनलाइन पोर्टल पर अध्यापकों की उपस्थिति कोभी देखा तो कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कुछ अध्यापकों की सुबह और शाम दोनों समय की उपस्थिति दर्ज मिली लेकिन कुछ की नहीं मिली।
इस पर निर्देश दिए गए कि पोर्टल में कहीं कोई समस्या तो नहीं है यदि है तो सही कराकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाए। निरीक्षण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर नहीं मिले। डीएम ने उनसे फोन बात की तो पता चला कि वह निरीक्षण पर गए हुए हैं। इस दौरान अन्य सभी अधिकारी उपस्थित मिले।