म्योरपुर / सोनभद। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने सोमवार को दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय नवाटोला नधीरा सुबह 9:20 तक बंद पाया गया जहां पारुल श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका, कुसुम कुमारी शिक्षामित्र, मुकेश शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले कंपोजिट विद्यालय बैरागो में राजेंद्र प्रसाद प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं असरफ सहायक अध्यापक उपस्थित, महाबली सहायक अध्यापक, राकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षामित्र, एवं शांतिकुंवर शिक्षा मित्र अनुपस्थिति पाए गए।

औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की स्थिति
प्राथमिक विद्यालय जरहा प्रथम में सुनीता तिवारी आकस्मिक अवकाश पर एवं समस्त अध्यापक उपस्थित, कोकिला सहायक अध्यापिका निरीक्षण के समय उपस्थित हुई जिन्हें कठोर चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में पुनरावृति होती है तो विभागीय कार्यवाही संपादित कर दी जाएगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जरहा में आरती सहायक अध्यापिका बाल्य देख भाल अवकाश पर, किरण सिंह उपस्थित, शमशेर सिंह अनुदेशक अनुपस्थित, लीलाडेवा-2 में राम कृष्ण बैस सहायक अध्यापक उपस्थित एवं शिक्षण कार्य संतोष जनक पाया गया, प्राथमिक विद्यालय लखार में धर्मेंद्र सिंह सहायक अध्यापक एवं घासी राम सहायक अध्यापक उपस्थित पाए गए, कंपोजिट विद्यालय महुली में राघवेंद्र पाल सिंह सहायक अध्यापक, स्वाति त्यागी सहायक अध्यापिका, रामलखन सिंह एवं सुनैना देवी शिक्षा मित्र उपस्थित पाए गए, उच्च प्राथमिक विद्यालय रजमिलान में बलवंत सिंह सहायकअध्यापक उपस्थित एवं हीरा शंकर अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए, प्राथमिक विद्यालय जलजलिया में सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए, उच्च प्राथमिक जलजलिया में अरविंद कुमार बैस अध्यापक उपस्थित पाए गए, प्राथमिक विद्यालय सरई डॉड़ में ओम शंकर नारायण शर्मा सहायक अध्यापक उपस्थित एवं मनजीत सिंह गिल सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, कंपोजिट विद्यालय लीलाडेवा में अशोक सिंह अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।इस कार्यवाही से शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा एवं विद्यालय से बिना किसी अवकाश या सूचना के गायब रहने, कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के ऊपर कठोर कार्यवाही संपादित की जाएगी।