अपार आईडी बनाने के संबंध में जो कठिनाई आ रही है उसमें से कुछ निम्न बिंदु आपके सामने हैं इससे अतिरिक्त जो समस्याएं हैं आ रही हैं कृपया उनको इसी ग्रुप पर अवगत कराये जिससे कि ज्ञापन में उनका जोड़ा जा सके।

1 – अभिभावक विगत 3 माह से आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी जटिल हो गई है कि वह ही नहीं बन पा रहा है अभिभावक बहुत परेशान हैं जिसके कारण आधार नहीं बन पा रहा है इसलिए अपार आईडी जेनरेट नहीं हो पा रही।
2 – विद्यालय के रिकॉर्ड में/ आधार कार्ड में स्पेलिंग मिस्टेक है साथ ही कई अभिभावकों ने बच्चों की जन्म तिथि में संशोधन करा लिया है ( प्रवेश के बाद) जिसके कारण सर्वप्रथम आधार संशोधन होना है जो कि अभिभावक को कराना है वह नहीं करा रहा ।
3 – जिन बच्चों का आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड सब सही है उनमें से कुछ बच्चों के नाम दूसरे विद्यालय में दिख रहा हैं, उनको अभिभावकों को ही दूसरे स्कूल जाकर डिलीट कराएगा, तभी अपार आईडी जेनरेट हो पाएगी ।
4 – जिन बच्चों की फीडिंग यू डाइस पोर्टल पर नहीं है जो कि BRC की आईडी से होती है को युद्ध स्तर पर कराया जाए ।
5 – जनपद स्तर पर अधिक अपार आईडी पेंडेंसी दिखने का कारण प्राइवेट विद्यालय भी हैं कृपया इन विद्यालयों पर अधिक ध्यान दिया जाए।
6 – जो अभिभावक अपार आईडी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं अथवा वह अभिभावक दूसरे राज्यों में काम करने चले गए हैं,
7 – जिन बच्चों का नवीन नामांकन हुआ है उन बच्चों का PEN जेनरेट ना होने के कारण भी अपार आईडी जेनरेट नहीं हो रही।
सन्तोष मौर्य – जिलाध्यक्षराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ – लखीमपुर