म्योरपुर/सोनभद्र। म्योरपुरविकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री के विद्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीणों एवं ग्राम विकास मिशन टीम ने प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमरीडांड़, बराईडांड़, खंता, चपरा (पड़री) ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों को आवश्यक जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीणों को कहना है कि समय से अध्यापक विद्यालय नहीं आते हैं, और पढ़ाई लिखाई भी सहीढंग से नहीं होती है, विद्यालयों में मध्यम भोजन मेनू के अनुसार नहीं दिया जाता है, विद्यालय में साफ -सफाई की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है।

विद्यालय परिसर में बना शौचालय की साफ सफाई की बात करें तो कई महीनो से सफाई नहीं हुआ है। न हीं सफाई कर्मी का पता है। ग्रामीण कमल यादव, अशोक, केशव प्रसाद, सुरेन्द्र, राम गवर्नर, विनय, देव कुमार, पिंटू, पयाग यादव, सत्यदेव, राम अवध आदि ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।