
Tre 3.0 की प्रक्रिया का विस्तृत शेड्यूल
रिकाउंसिलिंग चरण
1st:- शुक्रवार को Bpsc Re-counseling Notice और शिक्षा विभाग द्वारा पीजीटी अभ्यर्थियों का लिस्ट सौंपना
2nd :-Bpsc पीजीटी अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार करेगा और इसके साथ ही आपका डॉक्यूमेंट रिप्लोड 22 से शुरू हो सकता है और 25 – 26 तक खत्म
3rd:- रिकाउसलिंग में डाउटफुल वाले का Recouseling पहले जो 25- 26 से शुरू होगा और 28 तक खत्म
4th:- इनका Re कांउसिलिंग पूरी होने के बाद छूटे अभ्यर्थियों का जिला आवंटन और पीजीटी अभ्यर्थियों का जिला आवंटन होगा जो 28 तक पूरा होगा
5th:- इनका काउंसलिंग मार्च 1st Week में और इनमें भी कुछ गड़बड़ पाए जाएंगे तो इनका भी रिकॉन्सलिंग होली के पहले तक।
6th:- सबसे पहले वाले काउंसलिंग और Recouseling में भी कुछ का गड़बड़ होगा इसका भी होली तक निपट लेगा।
7th:- इसके बाद आपका प्रमाण पत्र सत्यापन होगा जो होली से मार्च अंत तक होगा l
8th:- प्रशिक्षण और नियुक्ति (पहला जत्था)29 मार्च या 1 अप्रैल पहले जत्थे को प्रशिक्षण में भेजा जा सकता है
9th:- 14अप्रैल प्रशिक्षण समाप्ति का अंतिम दिन14अप्रैल (आंबेडकर जयंती) नियुक्ति पत्र वितरण
10th :- 16-17अप्रैल से (अलग-अलग जत्थों के लिए प्रशिक्षण तिथि निर्धारित करना और भेजना )
11th:- 15अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच स्कूल एलॉटमेंट और अंत में सभी को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद धीरे धीरे एक-एक कर योगदान कराया जाएगा ,जो स्कूल की गर्मी छूटी तक पूरी होगी।
12th:- TRE 4 की vacancy May में notification मिल सकती हैं
Note:- कृपया ध्यान दें कि यह शेड्यूल अनुमानित है और वास्तविक तिथियाँ सरकार के निर्णय पर निर्भर करेंगी।