BPSC TRE 3.0 रिकाउसलिंग एवं ज्वाइनिंग अपडेट

By Rajeev Gupta

Updated on:

Tre 3.0 की प्रक्रिया का विस्तृत शेड्यूल

रिकाउंसिलिंग चरण

1st:- शुक्रवार को Bpsc Re-counseling Notice और शिक्षा विभाग द्वारा पीजीटी अभ्यर्थियों का लिस्ट सौंपना

2nd :-Bpsc पीजीटी अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार करेगा और इसके साथ ही आपका डॉक्यूमेंट रिप्लोड 22 से शुरू हो सकता है और 25 – 26 तक खत्म

3rd:- रिकाउसलिंग में डाउटफुल वाले का Recouseling पहले जो 25- 26 से शुरू होगा और 28 तक खत्म

4th:- इनका Re कांउसिलिंग पूरी होने के बाद छूटे अभ्यर्थियों का जिला आवंटन और पीजीटी अभ्यर्थियों का जिला आवंटन  होगा जो 28 तक पूरा होगा

5th:- इनका काउंसलिंग मार्च 1st Week में और इनमें भी कुछ गड़बड़ पाए जाएंगे तो इनका भी रिकॉन्सलिंग होली के पहले तक।

6th:- सबसे पहले वाले काउंसलिंग और Recouseling में भी कुछ का गड़बड़ होगा इसका भी होली तक निपट लेगा।

7th:- इसके बाद आपका प्रमाण पत्र सत्यापन होगा जो होली से मार्च अंत तक होगा l

8th:- प्रशिक्षण और नियुक्ति (पहला जत्था)29 मार्च या 1 अप्रैल पहले जत्थे को प्रशिक्षण में भेजा जा सकता है

9th:- 14अप्रैल प्रशिक्षण समाप्ति का अंतिम दिन14अप्रैल (आंबेडकर जयंती)  नियुक्ति पत्र वितरण

10th :- 16-17अप्रैल से (अलग-अलग जत्थों के लिए प्रशिक्षण तिथि निर्धारित करना और भेजना )

11th:- 15अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच स्कूल एलॉटमेंट और अंत में सभी को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद धीरे धीरे एक-एक कर योगदान कराया जाएगा ,जो स्कूल की गर्मी छूटी तक पूरी होगी।

12th:- TRE 4 की vacancy May में notification मिल सकती हैं

Note:- कृपया ध्यान दें कि यह शेड्यूल अनुमानित है और वास्तविक तिथियाँ सरकार के निर्णय पर निर्भर करेंगी।

 

Rajeev Gupta

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की। मुझे वित्त और व्यवसाय के बारे में लिखने या किसी को बताने का बहुत शौक है। अब मैं आपको बिजनेस, फाइनेंस और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Leave a Comment