दिवाली धमाके के लिए तैयार हो रही दो बड़ी फिल्मों ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के शोर-शराबे के बीच सिनेमाघरों में इस हफ्ते दो फिल्में बहुत ही शांत तरीके से पहुंच रही हैं। न किसी तरह की पोस्टरबाजी और न ही घूम-घूमकर दुनियाभर में प्रचार।
वेनम: द लास्ट डांस
पहले बात फिल्म ‘वेनम: द लास्ट डांस’ की, जो इस फिल्मत्रयी की आखिरी कड़ी है। फिल्म में दिखाया गया है कि आखिर वेनम का असली दुश्मन कौन है?
बंदा सिंह चौधरी
अरशद वारसी की हिंदी फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ को लेकर इसे बनाने वाले खासे आश्वस्त हैं। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के अभिनय पर टिप्पणी करके नकारात्मक सुर्खियां बटोरने वाले अरशद ने इसके लिए अब माफी भी मांग ली है।
इस हफ्ते जो तीसरी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच रही है, वह है फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’। मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म चार साल पहले जब रिलीज हुई थी तो इसे अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला था। फिल्म, बनाने वालों को उम्मीद है कि कोरोना के चलते तब भले दर्शक सिनेमाघरों तक न आए हों, लेकिन मनोज बाजपेयी की यह फिल्म अब हिट हो सकती है। हिट और फ्लॉप के पैमाने से दूर कृति सेनन और काजोल की नई फिल्म ‘दो पत्ती’ सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। विज्ञापन फिल्में बनाते रहे शशांक चतुर्वेदी की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। फिल्म की निर्माता इसकी कहानी लिखने वाली कनिका ढिल्लों और कृति सेनन हैं। ओटीटी पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों में जी-5 पर इस हफ्ते ‘ऐ जिंदगी’, जियो सिनेमा पर ‘द मिरांडा ब्रदर्स’ रिलीज होंगी। कपिल शर्मा की सिनेमाघरों में फ्लॉप फिल्म ‘ज्विगाटो’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।