अनीश बज्मी द्वारा निर्देशित भूलभुलैया 3, 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी पर आधारित है। साल 2022 में आई भूल भुलैया 2 के बाद लगभग 2 सालों से फैंस इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का यह इंतजार सफल हुआ या नहीं यह आप भूल भुलैया 3 का रिव्यू पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं इस साल रिलीज हुई स्त्री 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसने इस बार बॉक्स ऑफिस में 600 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है ऐसे में इस मूवी को टक्कर देना कोई आम बात नहीं है।

भूलभुलैया 3 की कहानी
रूह बाबा का किरदार निभा रहे कार्तिक आर्यन और दो-दो मंजूलिका मिलकर भी स्त्री 2 का मुकाबला नहीं कर सके। फिल्म में कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा भूतों को पकड़ने का बिजनेस करते हैं और मीरा का किरदार निभा रही तृप्ति डिमरी एक राजघराने से ताल्लुक रखती है उसके मामा रूह बाबा से कहते हैं कि वह उनके साथ रक्त घाट चले जहां की हवेली के कमरे में मंजुलिका का भूत कैद है।
200 साल पहले जब मंजूलिका को हवेली के कमरे में कैद किया गया था तब भविष्यवाणी की गई थी कि कोई राजघराने से ताल्लुक रखने वाला ही पुनर्जन्म लेकर दुर्गा अष्टमी के दिन उसका खात्मा करेगा। रूह बाबा की शक्ल उस वक्त के राजकुमार देवेंद्र नाथ से मिलती है जिनका अब पुनर्जन्म हुआ है।इस फिल्म में विद्या बालन मंजुलिका उर्फ मल्लिका का किरदार निभा रही है। फिल्म की कहानी में अंजुलिका उर्फ मंदिरा की भी एंट्री होती है जिसका किरदार माधुरी दीक्षित ने निभाया है। माधुरी दीक्षित की एंट्री से इस फिल्म में जो क्लाइमैक्स आता है वह आपका सर घुमा देगा।
डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले
फिल्म का क्लाइमेक्स देखने के बाद जब आप पीछे जाकर चीजों को जोड़ना चाहेंगे कि मंजुलिका जो कर रही है वह क्यों कर रही है कैसे कर रही है? तो आपको इन सारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे।फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखने वाले आकाश कौशिक की कोशिश अच्छी थी लेकिन कई जगह पर बिना लॉजिक और कॉमेडी के सीन को क्रिएट किया गया है जिसने पूरा मजा बिगाड़ दिया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में दर्शकों को काफी हंसाने और डराने की कोशिश की गई लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई।
ढाई घंटे की इस फिल्म से दर्शकों को जितनी उम्मीद थी वह इतनी असरदार नहीं साबित हुई है साथ ही महंगी टिकट के साथ एक अच्छा एंटरटेनमेंट ना मिलना भी दर्शकों को काफी सैड कर सकता है।