बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट की मूवी जिगरा आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही है तथा इस फिल्म को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी एक्शन और इमोशनल पर आधारित है, इस मूवी में आपको भाई बहन के इमोशनल रिश्ते को दर्शाया गया है जिसमें आपको आलिया भट्ट बेहतरीन एक्शन प्ले करती हुई नजर आएंगी।
फिल्म का ट्रेलर
धर्मा प्रोडक्शन की मूवी जिगरा का ट्रेलर दो हफ्ते पहले ही रिलीज हो चुका था जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी भाई बहन के मजबूत रिश्ते पर आधारित है, जिसमें आलिया भट्ट सत्या का रोल प्ले कर रही है तो वहीं दूसरी ओर वेदांग रैना उनके छोटे भाई अंकुल का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की कहानी में अंकुल को सिंगापुर पुलिस ने ड्रग्स के केस में अरेस्ट कर लिया है जो क्राइम उसने किया ही नहीं लेकिन सिंगापुर पुलिस अंकुल को उसे क्राइम को कबूल करने के लिए जबरदस्ती टॉर्चर कर रही है, उसकी बहन सत्या जो उसको बेहद प्यार करती है, उसको इससे बचने के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उसकी बहन सत्या अंकुल को बचाने के लिए फिल्में क्या-क्या करेगी?जिसके लिए आप इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देख सकते हैं जो कि भाई बहन के एक मजबूत इमोशनल रिश्ते को दिखाते हुए एक एक्शन फिल्म होने वाली है।
फिल्म रिव्यू
इस मूवी के फर्स्ट हाफ में आउटस्टैंडिंग बिल्ड अप के साथ दिखाया गया है जिसमें जिसमें आलिया भट्ट और वेदांग रहना की की भाई बहन की मजबूत बॉन्डिंग के साथ-साथ सिंगापुर पुलिस के टॉर्चर को बेहद खतरनाक तरीके से दिखाया गया है तथा सेकंड हाफ में आलिया भट्ट पूरी तरह से अटैकिंग मोड में नजर आती है तथा भरपूर एक्शन देखने को मिलता है। वहीं मूवी के लास्ट 20 मिनट में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और लास्ट का क्लाइमेक्स आपको इमोशनल कर देगा।इस फिल्म में आपको आलिया भट्ट की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिल सकती है और पावरफुल सीन आपको देखने को भी मिलेंगे वहीं दूसरी ओर वेदांग रहना ने भी अपनी पहली फिल्म में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है बता दे की वेदांग रहना अपनी इस फिल्म के द्वारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट के साथ बेहतरीन ऐक्टिंग की है।इस मूवी की स्क्रीन टाइमिंग 2 घंटे 35 मिनट की है जो आपको लास्ट तक बांधे रखेगी। इस फिल्म के गाने भी काफी इमोशनल है जो सिचुएशंस के हिसाब से रखे गए हैं। ओवरऑल इस फिल्म की कहानी, एक्शन बेहद रोमांचक है जिसे आप सिनेमाघर में देखने जा सकते हैं वसन बाला जो इस फिल्म के निर्देशक है उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जो कि ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाली है। बात करें अगर इस फिल्म के रिव्यू की तो आज सुबह से ही इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यह मूवी आज अपने पहले ही दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस की वन ऑफ द बेस्ट ओपनिंग मूवी साबित हो सकती है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का आज अपने पहले ही दिन का कलेक्शन 6 करोड़ के लगभग हो सकता है।