कानपुर देहात। बिना विद्यालय जाए घर बैठे वेतन उठा रही शिक्षिकाओं का मामला पकड़ में आने के बाद डीएम ने कड़ा एक्शन लिया। शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से विद्यालय आवंटित किए गए हैं।जिला बेसिक अधिकारी ने बताया कि स्थानांतरण के फल स्वरुप कारभार ग्रहण करने के उपरात ऑनलाइन विद्यालय पद स्थापना की कार्यवाही गतिमान होने के कारण बंद एवं एकल विद्यालय में तीन शिक्षिकाओं को विद्यालय एलॉट किए गए है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार रानी झा को प्राथमिक विद्यालय गौरी रतन बांगर राजपुर विद्यालय, रिचा वर्मा नौवनपुरवा झींझकप्राथमिक विद्यालय, महरीन को मंडली झिझक, रामसागर को चंडीपुरवा प्राथमिक विद्यालय अमरोहा एलॉट किया गया है।

बताते चले उक्त तीनों शिक्षिकाओं पर बिना विद्यालय आए वेतन उठाए जाने का आरोप था जिस पर शिकायत के आधार पर डीएम ने बीएसए को कार्रवाई के लिए कहा था आदेश के बाद बीएसए ने तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई की थी।वेतन से होनी चाहिए रिकवरी, सीएम कार्यालय में शिकायतशिकायतकर्ता ने बताया कि शिक्षिकायें बिना विद्यालय जाए विभाग की मिली भगत से करीब 3 साल से वेतन उठा रही थी।
मामले पर जब शिकायत की तो इसकी जांच पड़ताल शुरू की गई उसे समय यहां पर तत्कालीन बीएसए सिद्धि पांडे की तनाती थी। उन्होंने पहले मामले में पर्दा डालने का प्रयास भी किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों के वेतन से रिकवरी होनी चाहिए अगर इस पर विभागीय लोगों ने कर कार्रवाई नहीं की तो सीएम कार्यालय में सभी की शिकायत की जाएगी।