
बिहार के विभिन्न जिलों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं स्वयं सेवी गृहरक्षकों के 15000 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी बिहार के निवासी है तथा इंटरमीडिएट परीक्षा पास किए हैं उनके लिए यह भर्ती एक शानदार अवसर है।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होगी तथा 16 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट https://onlinebhg.bihar.gov.in/login.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Home guard में कौन आवेदन कर सकता है?
इस भर्ती प्रक्रिया में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो बिहार के निवासी हैं अर्थात जिनके पास बिहार का निवास प्रमाण (Bihar Domicile certificate) पत्र है तथा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हैं।
नोट– इच्छुक उम्मीदवार बिहार के जिस जिला के स्थाई निवासी है केवल उसी जिला के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
बिहार होमगार्ड 2025 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इस उम्र सीमा के अंतर्गत सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक दक्षता
क) ऊँचाई:-सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोडकर) के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 04 इंच (162.56 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 02 इंच (157. 5 से.मी.) होनी चाहिए। सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उँचाई 153 से.मी. होनी चाहिए।
(ख) सीना :-सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों के पुरूष अभ्यर्थी को छोडकर) के लिए सीना बिना फुलाये 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76से.मी.) होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क
बिहार होमगार्ड 2025 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी यानी कि उम्मीदवारों को बिहार होमगार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।समान्य, ओबीसी तथा ईबीसी की उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200, ऐसी तथा सेंट की उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100, तथा सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत तय की गई परीक्षा तिथि में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में कट ऑफ अंक पास कर शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर जिला स्तरीय मेधा सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जिला वार रिक्तियां एवं अधिक विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें –
https://doc.sarkariresults.org.in/Bihar_HG_Recruitment_2025_15000Post.pdf
Bihar Home guard 2025 भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ | 27/03/2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 16/04/2025 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 16/04/2025 |
Bihar Home guard Recruitment 2025 की अधिकारिक वेबसाइट व आवेदन लिंक
इच्छुक उम्मीदवार बिहार होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया 2025 में आवेदन करने के लिए बिहार होमगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebhg.bihar.gov.in/login.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक:-
ऑनलाइन आवेदन लिंक | https://onlinebhg.bihar.gov.in/login.aspx |
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक | https://doc.sarkariresults.org.in/Bihar_HG_Recruitment_2025_15000Post.pdf |