उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) के गेट पर टीन शेड लगाए जाने से समाजवादी पार्टी की गुस्सा फूट पड़ा है। आज जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव वहां जाकर श्रद्धांजलि देने वाले थे, लेकिन सुबह से ही सपा अध्यक्ष के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिससे सपा नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सपा नेता और पुलिस आमने-सामने आ गए। कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
खंडहर बनने के लिए छोड़ दी गई बिल्डिंग
सपा की सरकार जाने के बाद जनता की खून-पसीने की कमाई का 813 करोड़ रुपये खर्च कर बनाई गई जयप्रकाश नरायन इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) खंडहर बनने के लिए छोड़ दिया गया। परिणाम यह है कि बिल्डिंग में टूटफूट शुरू हो चुकी है और लैंडस्केपिंग जंगल में बदल गई है। स्पोर्ट्स ब्लॉक में हुए निर्माण भी बर्बाद हो गए। कन्वेंशन ब्लॉक, पार्किंग ब्लॉक, म्यूजियम ब्लॉक भी बदहाली हो गए। मुख्य बिल्डिंग के ऊपर लगे टाइल्स भी कई जगह टूट गए।