आजमनगर (कटिहार), टीचर्सऑफ बिहार, द चेंज मेकर्स से प्रेरित हो अब ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय भी बदल रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे है। प्रखंड क्षेत्र के अलावा जिले के कई विद्यालय है जो इस टीचिंग लर्निंग कम्युनिटी से प्रेरणा लेकर विद्यालय की तस्वीर बदल रहे है। इसके अलावा नए नवाचारों का भी आदान प्रदान शिक्षक शिक्षिकाए आपस में कर रहे है। जिसके कारण शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ हो रहा है। दैनिक ज्ञानकोश एवं चेतना के माध्यम से बच्चों के लिए प्रत्येक दिन कई रोचक जानकारियों का संग्रह पीडीएफ के माध्यम से सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाता है।

हजारों विद्यालय इस जानकारी से बच्चों को अवगत कराते है। आजमनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अरिहाना में कार्यरत शिक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार से उन्हें विद्यालय में बेहतर करने की प्रेरणा मिलतीहै। यहां विहार हीं नहीं कई अन्य राज्यों के बेहतरीन शिक्षक किस विधि द्वारा शिक्षण कार्य का संपादन करते है वो देख कर सीखने और अपनी तकनीक बेहतर करने का अवसर मिलता है।
साथ हीं विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने के भी विकल्प मिलते है। वहीं कई विभागीय समस्याओं का निपटारा भी सामूहिक सहयोग से हो पाता है। श्री कुमार ने कहा कि यह समूह हर स्तर पर शिक्षक की मदद कर रहा है। टीचर्स ऑफ बिहार के जिला मेंटरमृत्युंजयम ने बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार समूह सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यालय के शैक्षणिक माहौल केलिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। वहीं टीओबी के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार ने समूह के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह की नींव 2019 में शिव कुमार एवं कुछ अन्य शिक्षकों के सहयोग से की गई थी। अब इस समूह में सदस्यों की संख्या लाखों पार है।