सेवा मे, श्रीमान् जिला बेसिक शिक्षाधिकारी , चित्रकूट महोदय, आपके सतत निर्देशन और पर्यवेक्षण मे जनपद के बेसिक शिक्षापरिषद के शिक्षकों द्वारा अपार आई डी का कार्य लगातार किया जा रहा है, संगठन ने भी शिक्षकों से अनुरोध किया है कि जिन बच्चों का आधार कार्ड बन गया है ऐसे समस्त बच्चों की अपार आई डी तुरंत पूर्ण करें ,जिन बच्चों का SO3 के माध्यम से संशोधन हो सकता हो उनका SO3 फार्म खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय मे जमा करें और संशोधन के बाद अपार आई डी जनरेट करें, कुछ शिक्षकों ने शुरू मे लापरवाही अवश्य की है किंतु आपके निर्देशन और पर्यवेक्षण मे सभी लोग सतत प्रयास कर रहे हैं, जिन बच्चों की अपार आई डी विद्यालय/शिक्षक स्तर पर बन सकती है यदि उन बच्चों की अपार आई डी अभी तक नहीं बनी है तो निश्चित रूप से यह उनकी लापरवाही और विभागीय निर्देशों की अवहेलना है और यदि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होती है तो उसमे कुछ भी गलत नहीं है , किंतु अपार आई डी जनरेट होने मे जिन समस्याओं का समाधान शिक्षक/ विद्यालय नहीं कर सकता है, ऐसी समस्याओं पर वह श्रीमान् जी से ही निवेदन कर सकता है।

शिक्षकों द्वारा जो समस्यायें बतायी गयी हैं उन समस्याओं पर आज होने वाली समीक्षा बैठक मे विचार-विमर्श करके उसका समाधान करने के लिए संगठन श्रीमान् जी के समक्ष निम्न निवेदन प्रस्तुत कर रहा है-
1- आधार कार्ड बनवाने मे आनलाइन जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है, विभागीय निर्देश पर ऐसे बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र के लिये शिक्षकों ने स्वयं शपथ-पत्र बनवाकर खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय मे जमा कर दिया है किंतु अभी तक जन्म प्रमाणपत्र नही प्राप्त हुये जिससे आधार कार्ड बनने मे बिलम्ब हो रहा है।
2- जनपद मे बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों के लिए केवल दो आधार मशीन ( मऊ और चित्रकूट ब्लाक) काम कर रही हैं जो अपने ब्लाक के बच्चों के लिए ही अपर्याप्त हैं , बैंक मे आधार कार्ड के लिए इतनी भीड होती है कि जो अभिभावक किसी तरह एक बार जाता है वह दुबारा नहीं जाता है ,इसलिए विभागीय स्तर से हर ब्लाक मे पर्याप्त आधार मशीन संचालन कराने का कष्ट करें।
3- हर विद्यालय मे कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनके आधार की जन्म तिथि / नाम मे और प्रवेश पंजिका की जन्म तिथि / नाम मे अंतर है, ऐसी स्थिति मे आधार आई डी जनरेट करने मे शिक्षकों मे बहुत दुविधा है, सादर अनुरोध है कि उक्त समस्या के सम्बन्ध मे विभागीय निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।
4- आज भी कुछ विद्यालयों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा SO3 उपलब्ध कराया गया है किंतु अभी तक संशोधन नहीं किया गया जिससे वह अपार आई डी जनरेट नहीं कर पा रहे हैं।
अत: श्रीमान् जी से सादर अनुरोध है कि उक्त समस्याओं पर विभागीय निर्देश प्रदान करने व समाधान करवाने का कष्ट करें, जनपद के समस्त शिक्षक और संगठन श्रीमान् जी का आभारी रहेगा।
*अखिलेश पाण्डेय*
जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, चित्रकूट