निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग विहार, पटना के पत्रांक-11/वि 11-228/2023 657 दिनांक-05.03.2025 के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्त्ति पत्र वितरण जिला मुख्यालय में समारोहपूर्वक किया जाना है।राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पटना स्थित गांधी मैदान में दिनांक 09 मार्च 2025 को आयोजित है।
उक्त आयोजन के उपरांत सफलतापूर्वक कॉउन्सिलिंग पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है।जिला स्तर पर उक्त आयोजन हेतु पटेल मैदान, समस्तीपुर को आयोजन स्थल-सह-औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण स्थल के रूप में चयनित किया जाता है। चयनित स्थल पर दिनांक-09.03.2025 के पूर्वाहन 11 बजे से पटेल मैदान, समस्तीपुर में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु माननीय प्रभारी मंत्री महोदय समस्तीपुर जिला के साथ साथ समस्तीपुर जिले के माननीय जनप्रतिनिधिगण के स्तर से भी बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम को सुचारु एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराए जाने के निमित्त निम्नांकित निदेश दिए जाते हैं-
1. बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र की प्रति आयोजन स्थल पर वितरण काउन्टर लगा कर कराना सुनिश्चित करेगें इसके लिए अपने स्तर से पदाधिकारी/कर्मी का प्रतिनियोजन करेंगे (अनुपालन जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर)।
2. कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय आध्यपको के क्रमानुसार बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर सुनिश्चित करेंगे (अनुपालन-जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर)।
3. अनुमण्डल दण्डाधिकारी सदर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर को निदेश दिया जाता है कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक-09.03.2025 को पटेल मैदान, समस्तीपुर में आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे (अनुपालन अनुमण्डल दण्डाधिाकरी सदर/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर)।
4. कार्यक्रम स्थल पर शिक्षकों/कर्मियों/पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों के स्वास्थ्य की आकस्मिकता के दृष्टिपथ में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, समस्तीपुर को निदेश दिया जाता है कि वे एक चिकित्सकीय दल की प्रतिनियुक्ति दिनांक-09.03. 2025 को पूर्वाहन 09:00 बजे से आयोजन स्थल पर सुनिश्चित करते हुए प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षक औषधियों की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करेंगे (अनुपालन-असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, समस्तीपुर)।
5. पटेल मैदान, समस्तीपुर-सह-औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण आयोजन स्थल के प्रांगण एवं शौचालय के साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त नगर निगम, समस्तीपुर को निदेश दिया जाता है कि वे आयोजन स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ पानी का टैंकर पटेल मैदान में लगवाना सुनिश्चत करेंग करेंगे (अनुपालन- नगर आयुक्त नगर निगम, समस्तीपुर)।
6. जिला स्तर पर आयोजन स्थल को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से V.C. Link के माध्यम से जोड़ने हेतु बेल्ट्रॉन से आवश्यक समन्वयक किया जाएगा। इस कार्य हेतु जिला सुचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, समस्तीपुर को प्राधिकृत किया जाता है (अनुपालन-डी०आई०ओ०, समस्तीपुर)।
7. बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा TRE-3 के तहत अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर सभी गतिविधियों के संचालन / अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्राधिकृत किए जाते हैं (अनुपालन जिला शिक्षा पदाधिकारी, सगस्तीपुर)।8. जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर उपांकित निदेशों के अनुपालन हेतु आवश्यकतानुसार विस्तृत दिशा-निदेश अलग से भी निर्गत करेंगे (अनुपालन-जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर) ।